सब बक़वास है

                                                                 सब बक़वास है

सब बक़वास है  मेरे आस-पास है;

खाली दिमाग़ में उगती घास है.

चहूँ ओर देख के उदास घासी मान है;

बगैर कत्थे-चूने के लगा हुआ पान है.

हरा समंदर गोपी चंदर

बोल मेरी मछली कितना पानी?

गिट्टे-गिट्टे पानी या गोड्डे-गोड्डे पानी?

मंकी-बंदर, सी-समंदर;

आउट है बाहर इन है अंदर;

अदरक़ जिंजर, क्ल्आउन कलंदर,

दर्द तो होवे दिल के अन्दर.

पिजन-कबूतर, उड़न-फ्लाइ;

लुक-देखो, आसमान-स्काइ

क़लम है पैन्न खोह है डेन

ग्रामर इस द बेस्ट बाइ मार्टिन & रैन;

कब है व्हेनतब है दैन्न;

क्या है व्हाट , आँत है गट

कहाँ है व्हेर, यहाँ है हेअर,

बाल भी हेअरखरगोश भी हेअर !

गोरा है फेयरफेयर है मेला;

मेकिंग है बनानाबनाना है केला;


 

टोरटोईस है कछुआ, टो-रिंग है बिछुआ;

स्टमक है पेटदरवाज़ा है गेट;

जिगर है लिवर   अब्डमन भी पेट,

गाड़ी है ट्रेन, पीड़ा है पेन

खिड़की का शीशा भी पेन

गॉल ब्लैडर में पित्त

दवा बनाए स्मिथ,

ट्रू है सच्चा किड है बच्चा;

गुड है अच्छा अंडरवियर है कच्छा

उड़न फ्लाइ है, मक्खी भी है फ्लाइ;

लक़ब ख़िताब है,  बुक क़िताब है;

तितली है, सुंदर--ब्युटिफुल,बटरफ्लाइ

फूल है फ्लावर, बौछार है शॉवर;

पावर है शक्ति, तो प्रेयर है भक्ति;

प्रोफनडीटी ज्ञान है , लाइफ प्राण है

अब्सर्ड बक़वास है अराउंड  आस-पास है,

ब्रेन दिमाग़ है , ग्रास  तो घास है

घासिमन Iत्मन तो है स्पेशल सोल

ग्लोब है गोल और सूरज भी है गोल

करुणा, वात्सल्य,प्रेम मानस की आस है

यही तो जीवन का मूल आभास है ;

चहूं ओर देख के घासिमन उदास है !

मेरे आस-पास यही तो सब बक़वास है?

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोच- आदमी की